बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री अमीषा पटेल इन दिनों अपनी प्रेम कहानी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनका नाम दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल के साथ जुड़ा है। फैसल के साथ अमीषा की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। अब उन्होंने फैसल के साथ अपने रिलेशनशिप पर चुप्पी तोड़ी है। किसी तरह के अफेयर को दरकिनार करते हुए अमीषा ने एक इंटरव्यू में फैसल को अपना दोस्त बताया है।
अमीषा ने कहा कि उनके और फैसल के बीच कुछ भी नहीं चल रहा है। इस प्रकार उन्होंने अपनी प्रेम कहानी की अटकलों को खारिज किया है। अमीषा ने कहा, यह बहुत हास्यपूर्ण वाक्या है! हम एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। मैं उनका और उनकी बहन की दोस्त हूं। वह मैसेज हमारे बीच सिर्फ एक अंदरूनी मजाक था। इससे Óयादा कुछ नहीं है। मैं सिंगल हूं और सिंगल रहकर खुश हूं।
हाल में फैसल के जन्मदिन के खास मौके पर अमीषा ने उन्हें विश करने के लिए एक कोलाज फोटो शेयर किया था। साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था, हैप्पी बर्थडे माय डार्लिंग फैसल, लव यू, आपका साल मंगलमय हो। इसी पोस्ट का जवाब देते हुए फैसल ने अपने पोस्ट में लिखा था, धन्यवाद, अमीषा। मैं सार्वजनिक तौर पर प्रपोज कर रहा हूं। मुझसे शादी करोगी? खैर बाद में फैसल ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया था।
भले ही फैसल ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया हो, लेकिन फैंस के बीच एक संदेश चला गया। तभी से दोनों की प्रेम कहानी के किस्से चल रहे हैं। अमीषा ने सफाई देते हुए कहा कि अभी उन्हें किसी के साथ रिलेशनशिप में रहने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर फैसल के प्रपोजल को मजाक बताया। अमीषा ने कहा कि यदि फैसल अपना ट्वीट डिलीट नहीं करते, तो उन्हें खास अंदाज में जवाब मिलता।
अमीषा के फिल्मी करियर की बात करें तो साल 2000 में आई फिल्म कहो ना प्यार है से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसमें अमीषा के अपोजिट ऋतिक रोशन दिखाई दिए थे। साल 2001 में आई उनकी फिल्म गदर: एक प्रेम कथा ने उनकी लोकप्रियता को बढ़ाया था। इसमें अमीषा के साथ सनी देओल लीड रोल में थे। अब अमीषा इस फिल्म का सीक्वल गदर 2 को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।


More Stories
एक्टर आदित्य सिंह की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, वॉशरूम में मिला मृत शरीर…
5 इंडियन फिल्में, जो रिलीज़ हो पाती तो गदर मचा देती
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की ‘दयाबेन’ दिशा वकानी का हाल…